रायपुर, (mediasaheb.com)
छत्तीसगढ़ (#Chhattisgarh ) चेम्बर चुनाव मे जीत के लक्ष्य को लेकर अमर पारवानी एवं जय
व्यापार पैनल के मगेलाल मालू , विक्रम सिंह देव, परमानन्द जैन, जितेन्द्र दोशी, अजय अग्रवाल, नरेन्द्र दुग्गड़, अजय तनवानी, राम मंधान, वासु माखीजा, कैलाश खेमानी, विजय शर्मा, निलेश मुंदड़ा, राकेश ओचवानी, कन्हैया गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह एवं सूरज उपाध्याय आदि प्रमुख सदस्यांे के
बीच गुरूवार को दोपहर में 3 घण्टे की मैराथन मिटिंग हुई। बैठक में चुनाव लड़ने की व्यवस्थित
तैयारी पर गंभीर विचार विमर्श हुआ। पिछले 6 वर्षो में अमर पारवानी के नेतृत्व में किये
गये कार्य एवं उपलब्धि हमारी ताकत होगें। बैठक में अनेक महत्वपूर्ण सुझाव आए, चुनाव की रूपरेखा
बनी। प्रत्याशियों के नामो पर भी विस्तृत चर्चा हुई। चुनाव चिन्ह और अन्य
जिम्मेदारियों पर भी नामों पर विचार हुआ विमर्श हुआ। बैठक बहुत ही आत्मीय वातावरण
मे सभी विषयों पर गंभीरता के साथ चिंतन हुआ। सभी एकमत से सहमत थे, कि ‘‘काम किया है-काम
करेगें‘‘ इसी नारे के साथ आगे बढ़ना चाहिए। पिछले सप्ताह रायपुर एवं
छत्तीसगढ़ के अनेक व्यापारिंक संगठनों का जो लाजवाब सहयोग एवं समर्थन दीपावली के
व्यस्त सीजन में मिला है, वह पैनल का उत्साह को बढ़ाने वाला हैं। वरिष्ठ सम्मानीय
व्यापारीगणों का आर्शीवाद अमृत का काम रहा हैं। सराफा एवं जैन समाज के प्रतिष्ठित
कस्तूरचंद बूरड, पंड़री महालक्ष्मी कपड़ा थोक व्यापारी संघ ़के महेन्द्र धाडीवाल
एवं अन्य सदस्यों ने भी अपना पूर्ण समर्थन जय व्यापार पैनल को दिया।
गुरूवार शाम 4 बजे से जीवन बीमा
मार्ग व्यापारी संघ पंड़री, महालक्ष्मी मार्केट, छ.ग. बारदाना एसोसियेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के मध्य जय
व्यापार पैनल पंहुचा, सभी का आत्मीय स्वागत हुआ। रायपुर एवं अन्य शहरों के
व्यापारियों से सम्पर्क में एक बात विशेष रूप से सामने आई कि चेम्बर को राजनिति का
आखाड़ा न बनने दिया जाए, विशुद्व व्यापारी संगठन रहे, इसी में व्यापारियों की भलाई है।
शासन-प्रशासन से अच्छे सम्बंध बनाकर व्यापार एवं व्यापारी की समस्याओं के समाधान
में सेतु का काम छत्त्ीसगढ़ चेम्बर को करना चाहिए।
ाय व्यापार पैनल की
एक टीम जिसमें राकेश ओचवानी, निलेश मुंदड़ा कांति पटेल ने बिलासपुर का दौरा कर बिलासपुर
मर्चेन्ट एसोसियेशन शनिचरी बाजार संघ, फल एवं सब्जी मंडी एवं श्रीराम थोक कपड़ा बाजार में व्यापारियों
से मुलाकात कर चर्चा की और जय व्यापार पैनल को भारी बहुमत से जीताने का निवेदन
किया। श्री अमरदीप टुटेजा, कमल विधानी, नंदलाल खुटेजा, गोवर्धन वाधवानी, अनिल सलूजा, मुकेश अजीजा, राजेश गंगवानी, गोपाल तापड़िया, कपिल बजाज, राजू सलूजा, अनिल गुप्ता एवं अन्य सदस्यों ने प्रसन्नता के साथ पूर्ण समर्थन
का वादा किया।
शुक्रवार को सम्पर्क के क्रम में अमर पारवानी एवं टीम ने भनपुरी 9 ब्लाक के तापड़िया फैक्ट्री में , गुढ़ियारी मे वरिष्ठ सदस्य आदरणीय पोहूमल जी की दुकान में पदाधिकारियांे एवं सदस्यों ने सम्पर्क किया। पान मसाला व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं उनकी टीम तथा कमला सुपर बाजार तेलघानी नाका में अनिल अग्रवाल एवं सदस्यों ने भी अमर पारवानी जी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और विजयी बनाने का संकल्प किया। उपरोक्त जानकारी जय व्यापार पैनल से जितेन्द्र दोशी द्वारा दी गई ।