टोक्यो, (mediasaheb.com) । जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने गुरुवार को कहा कि वह अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने की आवश्यक तैयारी कर रहे हैं। यह करार अगले साल जनवरी से प्रभावी होगा।
विदित हो कि जापान की संसद के उच्च सदन ने बुधवार को करार पर मुहर लगा दी जिसमें अमेरिकी कृषि उत्पाद और जापानी मशीन टूल्स ( #Agricultural Products and Japanese Machine Tools ) पर कर की दर कम कर दी गई है। इससे पहले निम्न सदन पिछले महीने समझौते को हरी झंडी दे चुका है।
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के मुताबिक, उम्मीद है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस घोषणा को अमेरिका में लागू करने के लिए अगले सप्ताह इस पर हस्ताक्षर कर देंगे।
उल्लेखनीय है कि दोनों नेता सितम्बर महीने में समझौता के प्रभावी होने के बाद द्विपक्षीय व्यापार वार्ता पर मशविरा करने के लिए चार महीने का समय देने पर राजी हुए थे।( हि स )