(mediasaheb.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (25 अगस्त) को अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कई अहम विषयों पर बात की. उन्होंने भगवान श्री कृष्ण और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया. साथ ही स्वच्छता अभियान, फिट इंडिया समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (25 अगस्त) को अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कई अहम विषयों पर बात की. उन्होंने भगवान श्री कृष्ण और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया.
साथ ही स्वच्छता अभियान, फिट इंडिया समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, पिछले दिनों हम लोगों ने कई त्योहार मनाए. शनिवार को देश में श्री कृष्ण जन्म-महोत्सव मनाया गया. मित्रता कैसी हो तो सुदामा वाली घटना कौन भूल सकता है और युद्ध भूमि में इतनी सारी महानताओं के बावजूद भी उन्होंने सारथी का भार स्वीकारा. मन की बात में पीएम ने कहा, आज भारत एक और बड़े उत्सव की तैयारी में जुटा है और वह है महात्मा गांधी की 150वीं जयंती.
‘दुनिया की आवाज बने बापू’
पीएम ने कहा, गांधी जी ने किसानों की सेवा की, जिनके साथ चम्पारण में भेदभाव हो रहा था. उन मिल मजदूरों की सेवा की, जिन्हें सही मजदूरी नहीं मिल रही थी. गांधी जी ने गरीब, बेसहारा और कमजोर लोगों की सेवा को अपने जीवन का परम कर्तव्य माना. पीएम ने कहा, गांधी जी ने सेवा शब्दों में नहीं – जी करके सिखाई थी. सत्य के साथ गांधी जी का जितना अटूट नाता रहा है, सेवा के साथ भी उतना ही अनन्य अटूट नाता रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, महात्मा गांधी अनगिनत भारतीयों की तो आवाज बने ही, लेकिन मानव मूल्य और मानव गरिमा के लिए एक तरह से वह दुनिया की आवाज बन गए थे. मोदी ने कहा, पिछले कुछ सालों में हम 2 अक्टूबर से पहले लगभग 2 सप्ताह तक देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाते हैं. इस बार ये 11 सितंबर से शुरू होगा.
‘प्लास्टिक के खिलाफ नया जन-आंदोलन’
पीएम मोदी ने कहा, इस बार 2 अक्टूबर को जब बापू की 150वीं जयंती मनाई जाएगी तो इस मौके पर हम उन्हें न केवल खुले में शौच से मुक्त भारत समर्पित करेंगे बल्कि उस दिन पूरे देश में प्लास्टिक के खिलाफ एक नए जन-आंदोलन की नींव रखेंगे. मोदी ने कहा, आज जागरूकता के आभाव में कुपोषण से गरीब व संपन्न दोनों ही तरह के परिवार प्रभावित हैं. पूरे देश में सितंबर महीना ‘पोषण अभियान’ के रूप में मनाया जाएगा.
मैन वर्सेस वाइल्ड का जिक्र
मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने मैन वर्सेस वाइल्ड का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, भारत का संदेश, उसकी परंपरा, संस्कार यात्रा में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता, इन सारी बातों से विश्व को रूबरू कराने में ये एपिसोड बहुत मदद करेगा,
ऐसा मेरा पक्का विश्वास बन गया है.पीएम ने कहा, कई लोग जानना चाहते हैं कि बेयर ग्रिल्स ने मेरी हिंदी कैसे समझी. लोग पूछते हैं कि क्या इसे एडिट किया गया या कई बार शूट किया गया. बेयर ग्रिल्स और मेरे बीच टेक्नोलॉजी ने पुल का काम किया. उनके कान के पास एक कॉर्डलेस डिवाइस लगा था. मैं जो हिंदी में बोल रहा था, वह अंग्रेजी में ट्रांसलेट होकर उन्हें सुनाई दे रहा था.
पीएम मोदी बोले- शुरू करेंगे फिट इंडिया मूवमेंट
पीएम ने कहा, यह न्यू इंडिया है. हम लक्ष्यों को जल्दी से जल्द पूरा करते हैं. हमने 2019 में ही अपने यहां टाइगर की संख्या दोगुनी कर दी है.
भारत में बाघों की संख्या ही नहीं बल्कि संरक्षित इलाकों और कम्युनिटी रिजर्व की संख्या भी बढ़ी हैं. भारत में बाघों की आबादी 2967 है. उन्होंने कहा, 29 अगस्त को ‘राष्ट्र खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर हम देश भर में ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ शुरू करने वाले हैं.