रायपुर(mediasaheb.com) | जय व्यापार पैनल की एक आवश्यक मिटिंग चुनाव कार्यालय में मंगलवार को शाम 6 बजे शोक सभा आयोजित की गई, छ.ग. चेम्बर के सम्मानीय मृदुभाषी चुनाव अधिकारी सीए संतोष गोलछा के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़ ने व्यापारी जगत के लिये भी अपूर्णनीय छति बताया । स्व. संतोष गोलछा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमर परवानी, उत्तम गोलछा, जितेंद्र दोशी, अजय अग्रवाल, मगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, ने कहा कि स्व. संतोष गोलछा के निधन पर व्यापारी जगत को गहरा आघात पहुंचा है। इस दुख की घड़ी में हम सबका आत्मीय लगाव शोकाकुल परिवार के साथ है। जय व्यापार पैनल के तमाम उपस्थित सदस्यों ने एकमत से शोकसभा में यह निर्णय लिया कि चेम्बर चुनाव के संबंध में जय व्यापार पैनल का आगामी सभी कार्यक्रम मुख्य चुनाव संचालक के अगले आदेश तक रद्द किया जाता है।
कोरोना महामारी के प्रति सजग रहनें हेतु सभी व्यापारी बंधुओं से बचाव और फिजिकल डिस्टेसिंग की अपील की गई है। जय व्यापार पैनल ने कहा कि व्यापारी हितों को लेकर हमारा अपना काम जारी रहेगा। व्यापारिक मुद्दों, मांग, एवं सुझाव आदि को लेकर हमारे दरवाजे प्रत्येक व्यापारी के लिये हमेशा खुलें है, और खुलें रहेगें। स्व. संतोष गोलछा जी सफल व्यापारी के साथ ही उद्योगपति और सरल व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने व्यापार के साथ-साथ सामाजिक, धार्मिक क्षेत्रों में भी बढ़ चढ कर योगदान दिया हैं। चेम्बर के चुनावों में मतदान संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी को भी उन्होंने बखूबी निभाया हैं।
व्यापार जगत, चेम्बर, समाज और धार्मिक क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। जय व्यापार पैनल उनके कायों को नमन करता है। शोकसभा में दीपक बल्लेवार अजय तनवानी, वासु माखीजा, अमर गिदवानी, सुरेन्द्र सिंह, विजय कोठारी, राम मंधान, विजय शर्मा, कैलाश खेमानी, भरत जैन, सूरज उपाध्याय, दिनेश पटेल, मोतीलाल सचदेव, जनक वाधवानी, जयराम कुकरेजा, अजीत सिंह कैम्बों, राकेश अग्रवाल, आदि अनेक सदस्यों की उपस्थिति में दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई, साथ ही साथ परिवार के सदस्यों को इस दुःख को सहने की शक्ति मिलें ईश्वर से प्रार्थना की गई। उपरोक्त जानकारी जय व्यापार पैनल से सहयोगी चुनाव संचालक जितेन्द्र दोशी द्वारा दी गई।