रायपुर (#mediasaheb.com)आज जय व्यापार पैनल टीम की बैठक कार्यालय में हुई जिसमें काफी संख्या में सदस्य पंहुचे। अह्म मुद्दों पर चर्चा हुई, बहुत से निर्णय लिये गये। व्यापारी दीपावाली पर्व के व्यापार मे व्यस्त होते हुए भी अपना समय निकालकर बैठक में पंहुचें। कई मुद्दो पर सार्थक विचार विमर्श किया गया। एक राय होकर निर्णय लिये गये, सदस्यों द्वारा उत्साह के साथ जय व्यापार के नारे के लगे । सभी सदस्य जीत के प्रति आशवस्त दिखे जय व्यापार पैनल ही अमर पारवानी के नेतृत्व में चेम्बर चुनाव में जीत हासिल करेगा। सभी व्यापारियों नें एक दूसरे को दीपावली की अग्रिम शुभकामनांए दी।
जय व्यापार पैनल के चुनाव संचालक श्री नरेन्द्र दुग्गड़ ने कहा कि जिस तरह से व्यापारी हमे अपना समर्थन जय व्यापार पैनल को दे रहें है इससे यह प्रतीत हो रहा है कि हम ही इस बार चेम्बर में अपना परचम लहरायेगें। कांकेर, धमतरी, अभनपुर, चारामा, बिलासपुर, मुंगेली, अकलतरा, चांपा, रायगढ़, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, तिल्दा, राजिम, अम्बिकापुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़, की ईकाइयों ने जिस तरह से जय व्यापार पैनल की टीमों का स्वागत एवं आदर सत्कार किया। दौरा करने वाले टीम के सदस्य आश्र्चय चकित थे, और जो अनुभव व्यापारी संघो एवं व्यापारियों के साथ रहा उन बातों को इस सभा में सभी को बताया। जिससे यह निष्कर्ष निकलता है, कि जय व्यापार पैनल को ही व्यापारी अपना समर्थन देने का मन बना लिये है।
बैठक में विशेष रूप से निम्नाकिंत सदस्य उपस्थित रहे:-अमर पारवानी, विक्रम सिंह देव, मगेलाल मालू, जितेन्द्र दोशी, अजय अग्रवाल, राम मंधान, कैलाष खेमानी, राकेश ओछवानी , वासु माखीजा , भरत जैन, नरेन्द्र कुमार दुग्गड़, पवन वाधवा , सुरिन्द्र सिंह, कन्हैया गुप्ता , विजय शर्मा, संजय जयसिंह , उत्तम गोलछा, अशोक मालू, जितेन्द्र गोलछा, मोतीलाल सचदेव , जनक वाधवानी, मोहम्मद आसिफ वैद, जयराम कुकरेजा, रजत छाबड़ा, कान्ति पटेल, सैययद सफीक अमन, कपिल दोशी, दीपक बल्लेवार, और व्यापारीगण उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी जय व्यापार पैनल से जितेन्द्र दोशी एवं मगेलाल मालू द्वारा दी गई।