रायपुर, (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ में डायरेक्टर जनरल के चार पद हैं, लेकिन तीन फिलहाल खाली हैं। डीजी रैंक में सिर्फ डीजीपी डीएम अवस्थी हैं। पिछली सरकार में सीनियर आईपीएस गिरधारी नायक, एमडब्ल्यू अंसारी, एएन उपाध्याय और डीएम अवस्थी डीजी रैंक के अफसर थे। नायक जेल, अंसारी अभियोजन, उपाध्याय डीजीपी और अवस्थी स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन थे।
अंसारी के रिटायर होने के बाद संजय पिल्ले पहले हकदार थे, लेकिन उनके बैच के आरके विज और मुकेश गुप्ता को भी बीजेपी सरकार (#BJP Govt. ) ने प्रमोट कर दिया। इसकी अनुमति के लिए केंद्र सरकार (#Central Govt.) को चिट्ठी लिखी गई, जिसका जवाब राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आया। जगह खाली होने के बावजूद सरकार ने पिल्ले, विज और मुकेश गुप्ता को एक साथ डिमोट कर दिया, जबकि पिल्ले और विज के लिए जगह खाली थी।
अब बीके सिंह के रिटायर होने के बाद एक और पद खाली हो चुका है। इसमें जुनेजा को प्रमोट किया जाना है। खबर है कि सरकार ने पिल्ले और विज के प्रमोशन के लिए केंद्र को पत्र लिखा है, जबकि जुनेजा के लिए फिलहाल पत्र भी नहीं भेजा गया है।हिमांशु गुप्ता पर दोहरा बोझएडीजी इंटेलिजेंस हिमांशु गुप्ता पर दोहरा बोझ है। पहले इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी के लिए दो डीआईजी (#DIG ) थे। अमरेश मिश्रा दिल्ली (#Delhi ) चले गए। अजय यादव दुर्ग के एसएसपी (#ASP ) बन गए, जबकि एआईजी सिक्योरिटी सुशील डेविड सीएम सिक्योरिटी के एसपी हैं। इस वजह से इंटेलिजेंस से लेकर सिक्योरिटी, फोर्स का मैनेजमेंट और मूवमेंट भी गुप्ता ही देख रहे हैं।जुनेजा को एक्सेस जिम्मेदारीअशोक जुनेजा पहले ही पुलिस मुख्यालय में प्रशासन, चयन, भर्ती, प्रशिक्षण, सीआईडी, सशस्र बल और एसटीएफ की जिम्मेदारियां हैं। उसके बाद अब होम गार्ड्स का एडीजी बना दिया गया है।