रायपुर, (media saheb.com) | छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेश के महान कवि संत पवन दीवान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा पवन दीवान जी ने छत्तीसगढ़ियों में स्वाभिमान जगाने का काम किया, पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के लिए आंदोलन किया, छत्तीसगढ़ी भाषा को भागवत कथा में शामिल कर उसे जन-जन में प्रसारित-प्रचारित करने और मातृभाषा के प्रति सम्मान जगाने का काम किया। उन्होंने हर मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी, जो एक सफल कवि, भागवताचार्य, खिलाड़ी और राजनेता के तौर जाने और माने गए. जिन्होंने एक पंक्ति में जीवन के मूल्य को समझा दिया था तहूँ होबे राख… महूँ होहू राख… जैसे अनेक कविताएं लिखी जो प्रदेश की मट्टी की महक को महसूस कराती थी।
छग विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने संत कवि पवन दीवान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण कर दी श्रद्धांजलि।
By mediasaheb
Previous Articleस्वयं सेवकों का स्वच्छता कार्य जारी
Next Article प्रत्येक दिवस को सुरक्षा दिवस बनाइयेः अरविंद तगई