बीजिंग, (mediasaheb.com) चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।
चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के वाइस हेड ली-बिन ने बुधवार को मीडिया के बताया कि अभी तक देश में कोरोनावायरस के 440 मामलों का पुष्टि हुई है और 9 लोगों की मौत भी हो गई है।
इससे पहले चीन के स्वास्थ्य आयोग ने 324 मामलों की पुष्टि की थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन की हाल ही में जारी हुई रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोनावायरस के कुल 282 नए मामले दर्ज हुए हैं। जिनमें से 278 चीन में दर्ज हुए हैं और छह लोगों की मौत हो गई है।
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के मामले चीन में ही नहींस बल्कि थाइलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में भी दर्ज किए गए हैं। चीन स्वास्थ्य प्रशासन का कहना है कि यह व्यक्ति से व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
मंगलवार को यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ ने घोषणा की थी कि वह इस बीमारी पर काबू पाने के लिए वैक्सीन बनाने पर काम कर रहे हैं। (हि.स.)।