बीजिंग, (mediasaheb.com) चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग ने शुक्रवार को ग्लोबल फ़ोरम के सम्मुख बेल्ट एंड रोड परियोजना के प्रति अपनी सरकार की कटिबद्धता दोहराई है। अमेरिका को यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह अपनी मुद्रा युआन का अवमूल्यन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की भरपूर कोशिश होगी कि वह अन्तरराष्ट्रीय मार्केट तक अपनी पहुंच बनाएगी, इंटलेक्चुएल प्रॉपर्टी राइट को संरक्षण देगी और सरकारी नीतियों को लागू करेगी। इस फ़ोरम की बैठक में अनेक देशों के राष्ट्राध्यक्ष, मंत्री, आर्थिक संगठनों के क़रीब 500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
अमेरिका से भी एक प्रतिनिधि मंडल पहुंचा है। उन्होंने प्रतिनिधियों के सम्मुख अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध अथवा किसी अन्य देश के नाम का उल्लेख नहीं किया है। उनका संकेत स्पष्ट था कि वह दुनिया में अपने कारोबार के पंख फैलाने को आतुर हैं। शी के निकटवर्ती सूत्रों के अनुसार वह व्यापार युद्ध वार्ता के सिलसिले में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प से मिलने के लिए जून 2019 के प्रथम सप्ताह में वाशिंगटन जा सकते हैं। (हि.स.)।