बीजिंग, (mediasaheb.com) अमेरिका के साथ कारोबारी जंग की वजह से नवम्बर में लगातार चौथी बार घटा है। इससे उत्पादकों पर दबाव बढ़ा है। लेकिन एक शुभ संकेत देखने को मिला है कि आयात में वृद्धि हुई है जिससे देश की अर्थव्यवस्था को सुस्ती से उबरने की उम्मीद जगी है। हालांकि अर्थशास्त्रियों ने इसके भी 1.8 % घटने का अनुमान जताया था।
विदित हो कि अमेरिका और चीन के बीच विगत 17 महीनों से व्यापार (#Business ) युद्ध चल रहा है जिसका असर न केवल चीन पर, बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है। वैश्विक मंदी के कयास लगाए जा रहे हैं जिसका कुछ संकेत भी मिलने लगे हैं।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में चीन का निर्यात 1.1 प्रतिशत कम हुआ है, लेकिन सुधारात्मक उपाय किए जाने से आयात में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, इसलिए सरकार को घरेलू मांग बढ़ाने के लिए कुछ और उपाय करना होगा। दरअसल करोबारी जंग के कारण विश्व की दूसरी सबसे बड़ी चीनी अर्थव्यवस्था की विकास दर पिछले 30 वर्षों में सबसे कम दर्ज की गई है। इतना ही नहीं चीन का व्यापार अधिक्य 38.73 अरब डॉलर का रहा, जबकि 46.73 अरब डॉलर हसेने का अनुमान लगाया गया था। (हि.स.)।