बेगूसराय, (mediasaheb.com)। आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और पी. चिदंबरम पर जोरदार हमला किया है।
अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के चार दिवसीय दौरे पर रवाना होने से पहले गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस का भविष्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अतीत में छुपा है और उस अतीत में सब कुछ वर्णित है। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पी. चिदंबरम पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि चिदंबरम जी नकल के लिए अक्ल की जरूरत होती है। अमित शाह जी को कॉपी करने में थोड़ी देर कर दी। चिदंबरम जी हिंदी में एक कहावत हैं ‘सौ जूता भी खाया और सौ प्याज भी खाया’ जय श्रीराम।
दूसरी ओर अपने मंत्रालय पशुपालन डेरी एवं मत्स्य पालन की चर्चा करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के सभी डेयरी में अक्टूबर तक प्लास्टिक का उपयोग आधा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना प्लास्टिक के उपयोग को घटाना अब आंदोलन बन गया है। हम प्लास्टिक के उपयोग को घटाने के लिए थ्री आर (रिड्यूस, रिबेट,रियूज) की रणनीति अपना रहे हैं। डेयरी से जुड़े सभी लोगों ने संकल्प लिया है कि प्लास्टिक के उपयोग को गांधी जी के जन्मदिन के दिन तक कम से कम आधा कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमको वर्तमान में थोड़ा सजग होकर नयी पीढ़ी के भविष्य को बचाना है। डेयरी में प्लास्टिक का परित्याग करना है और प्रधानमंत्री के संकल्प को आंदोलन बनाना है। अब पॉलीपैक नहीं, झोला और बर्तन में दूध और दुग्ध उत्पाद बाजार से लाना है और अपने हिस्से का योगदान करना है। (हि.स.)