नई दिल्ली, (media saheb.com) केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के नये रूप ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को कोविड मानकों का सख्ती से पालन करने और जिला स्तर पर निगरानी बढ़ाने तथा घर-घर कोविड टीकाकरण करने काे कहा है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के साथ कोविड की मौजूदा स्थिति की समीक्षा बैठक की। बैठक में कोविड से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गयी और ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी गई। बैठकों में कहा गया कि आगामी उत्सवों को देखते हुए स्थानीय प्रतिबंधों पर विचार किया जाना चाहिए। राज्यों को अस्पतालाें में बिस्तर की क्षमता बढ़ाना, एम्बुलेंस जैसी सुविधायें और रोगियों का निर्बाध आवागमन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके अलावा ऑक्सीजन उपकरण का परिचालन और आवश्यक दवाओं का कम से कम 30 दिन का भंडारण रखा जाना चाहिए।(वार्ता)
Previous Articleदेश में पिछले 24 घंटे में CORONA के 7,495 नये मामले
Next Article शाहरूख खान ने पठान की शूटिंग फिर शुरू की