हांगकांग और बीजिंग में ल्यूनर ईयर के कार्यक्रम रद्द
जेनेवा, (mediasaheb.com) चीन के वुहान के हूबे में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। जबकि 830 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। वुहान के सभी सार्वजनिक यातायात साधनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है और चीन के सभी बड़े नगरों में हवाई अड्डों पर एहतियातन फ़ेस मास्क का उपयोग किया जा रहा है। इसके बावजूद रोगियों का फैलाव अमेरिका के वाशिंगटन सहित द. कोरिया, जापान, ताइवान, विएतनाम, थाईलैंड और सिंगापुर तक पहुंच चुका है।
हांगकांग में अंतरराष्ट्रीय कार्निवाल रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा एक बड़े फ़ुटबाल टूर्नामेंट को भी रद्द किया जा चुका है। चीन की फ़ेडरल सरकार ने कोरोना वायरस की पहली बार पुष्टि की है, लेकिन जेनेवा स्थित डब्ल्यूएचओ मेडिकल आपात कमेटी ने गुरुवार की बैठक में एक बार फिर यह मानने से इनकार किया है कि इस संक्रमण से महामारी अथवा मेडिकल एमेर्जेंसी की नौबत आ चुकी है। उन्होंने कहा है कि इसे ग्लोबल समस्या कहना जल्दबाज़ी होगा। (हि.स.)।