बीजिंग, (mediasaheb.com) । कोरोनावायरस के तेजी से फैलने के कारण लोग अपने ही घरों में बंद होने को मजबूर हो गए हैं। लेकिन, जो लोग वुहान की यात्रा पर थे, उन्हें कड़ी निगरानी में जबरन शहर से बाहर भी कर दिया गया है।
10 दिन पहले वुहान से नाटकीय तरीके से भागने वाली क्लेयर ने खुद को अपने ही घर में बंद कर लिया है। दरअसल, क्लेयर ल्यूनर न्यू ईयर मनाने के लिए वह अपने सास-ससुर के वुहान स्थित घर पर गई थी। लेकिन वहां पहुंचते ही खबर आई कि वुहान को लॉकडाउन किया जा रहा है, तो वे इससे कुछ समय पहले ही अपने दोस्त के साथ वहां से भाग गई।
उसने मीडिया को बताया कि शुरुआत में यह हमारा अपना निर्णय था, लेकिन बाद में पड़ोसियों और स्थानीय पुलिस स्टेशन से फोन आने लगे कि अपने घर के अंदर ही रहें। वे लोग हमारे बुखार की रिपोर्ट हर रोज संबंधित अथॉरिटी को दे रहे हैं। क्लेयर अपने परिवार और शहर का जाहिर नहीं करना चाहती।
उल्लेखनीय है कि इस वायरस से लड़ने को लेकर एक तरफ जहां चीन की आलोचना हो रही है तो वहीं कई लोग इसकी सराहना भी कर रहे हैं।
बीते दिसम्बर में जब पहला मामला सामने आया था तो स्थानीय अधिकारियों ने इसे अपने स्तर पर देखा। इसके बाद जिन डॉक्टरों ने चैट ग्रुप पर रहस्यमय निमोनिया फैलने की सूचना दी, लेकिन पुलिस ने उन्हें बुलाकर धमकाया और इस तरह की अफवाह ना फैलाने को कहा। लेकिन यह वायरस अब इस कदर फैल गया है कि लोग एक-दूसरे को शक की नज़रों से देख रहे हैं।
कोरोनावायरस को रोकने के लिए चीन सरकार ने पूरे देश में सर्विलांस नेटवर्क बना रखा है, जो चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक और उच्च क्षमता के कैमरों से लैस हैं। इससे हर जगह नागरिकों की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा पड़ोसियों से भी कहा जा रहा है कि वे अपने आसपास के संदिग्ध लोगों के बारे में फौरन सूचना दें।
बीजिंग में कुछ कमेटियां घर-घर जाकर यह पता लगा रही है कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या तो नहीं है। लाउडस्पीकर से घोषणा की जा रही है कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं वे अपना पंजीकरण अवश्य कराएं। (हि.स.)