चीन (mediasaheb.com) के वुहान शहर से दुनिया के कई शहरों में फैले कोरोनावायरस से अब तक 26 लोगों ने अपनी जान गवां दी है और बड़ी संख्या में लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। मुंबई (#Mumbai ) में भी कोरोनावायरस के 2 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। दोनों संदिग्धों को कस्तूरबा गांधी अस्पताल (#Kasturba_Gandhi _Hospital ) में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल, उनकी गहन जांच की जा रही है। ऐसे में इस संक्रमण को लेकर डरने की बजाय थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है।
आइए जानते हैं कि क्या है कोरोनावायरस, इसके लक्षण और कैसे करे इससे बचाव
कोरोनावायरस ऐसा वायरस है जो सीधे हमारे रेस्पीरेट्री सिस्टम यानि सांस लेनी की प्रक्रिया पर असर डालता है। इससे ग्रसित होने के बाद आपको निमोनिया और एक्यूट रेसपिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम जैसी बीमारी हो सकती है।
अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीएस) के अनुसार, कोरोना वायरस जानवरों से मनुष्यों तक पहुंचता है। नया चीनी कोरोनावायरस, सार्स वायरस की तरह है। इसके संक्रमण से बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं होती हैं।
– नाक बहना, खांसी, गले में खराश, कभी-कभी सिरदर्द और बुखार आदि कोरोनावायरस के मुख्य लक्षणों में से हैं, ये संक्रमण कुछ दिनों तक रह सकता है।
– निमोनिया, फेफड़ों में सूजन, छींक आना, अस्थमा का बिगड़ना भी इसके लक्षणों में शामिल हैं।
– कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए यह संक्रमण बेहद घातक है। बुजुर्ग और बच्चे इसके आसानी से शिकार बन सकते हैं।
क्या है इसका इलाज और कैसे करें बचाव ?
– कोरोनावायरस का अभी तक ना तो कोई इलाज सामने नहीं आया है और ना ही इसकी कोई वैक्सीन बनी है।
– इससे बचने का एक ही तरीका सावधानी है। संक्रमण होने पर एहतियात बरतें।
– किसी बीमार, जुकाम, निमोनिया से ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।
– अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छुएं। खांसते हुए नांक और मुंह को ढक कर रखें।
– हाथों को बार-बार अच्छे से साबुन यां हैंडवॉश से धोएं।
– विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह वायरस ऊंट, बिल्ली, चमगादड़ समेत कई पशुओं के माध्यम से भी इंसान में प्रवेश कर रहा है।
– जानवरों के संपर्क में ज्यादा ना आएं। मांसाहारी भोजन खाने से बचें, अगर खाना हो तो इस ठीक से पकाएं।
– संक्रमित लोगों के सीधे संपर्क में ना आएं।
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है। चीन में सबसे ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं और इस कारण वहां के प्रमुख शहरों के पर्यटन स्थल, मंदिर और सार्वजनिक परिवहन तक को बंद कर दिया गया है। चीन के वुहान शहर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। जबकि 830 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।
संक्रमित लोगों का फैलाव अमेरिका के वाशिंगटन समेत दक्षिण कोरिया, जापान, ताइवान, वियतनाम, थाइलैंड और सिंगापुर (#Singapur ) तक पहुंच चुका है। (हि.स. )