चीनी सामान बहिष्कार के अंतर्गत चीन से भारत को आयात में 1 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य
रायपुर(#mediasaheb.com) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वर्ष 2021 को देश भर में ’ भारतीय व्यापार सम्मान वर्ष ’ के रूप में मनाने की घोषणा की है जिसके अंतर्गत देश भर में बड़े पैमाने पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कैट की यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ष्लोकल पर वोकलष् एवं ष्आत्मिर्भर भारतष् को गाँवों और कस्बों तक मूर्तरूप देने तथा वही दूसरी ओर भारत के 7 करोड़ व्यापारियों द्वारा देश के लोगों को विपरीत परिस्थितियों में एवं बिना किसी सरकारी सहायता के सभी सामान मुहैय्या कराये जाने से देश की अर्थव्यवस्था में उनके महत्वपूर्ण रोल को रेखांकित करना है। कैट से सम्बंधित देश भर के 40 हजार से ज्यादा व्यापारी संगठन इस अभियान में हिस्सा लेंगे।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने बताया की वर्ष 2021 को भारतीय व्यापार सम्मान वर्ष के रूप में देश भर में बेहद उत्साह से मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की एक बड़ी श्रंखला तय की गई है। कैट इस वर्ष मुख्य रूप से देश के ई कॉमर्स व्यापार को विदेशी कंपनियों के चंगुल से मुक्त कराने तथा देश के रिटेल व्यापार को भारतीय सामान पर आधारित रखने का एक बड़ा कार्यक्रम वर्ष भर चलाएगा तथ दूसरी ओर 10 जून 2020 से शुरू हुए अपने चीनी सामान बहिष्कार अभियान के अंतर्गत इस वर्ष के अंत तक चीन से भारत आने वाले सामान में 1 लाख करोड़ रुपये के व्यापार की कमी करने के अपने लक्ष्य को पूरा करेगा । इसके साथ ही ई कॉमर्स पालिसी ,नेशनल रिटेल ट्रेड पालिसी, केंद्र एवं सभी राज्यों में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन, जीएसटी कर प्रणाली का सरलीकरण और व्यापारियों की उसकी पालना के बोझ को कम करना, व्यापारियों के लिए एक पृथक आय कर स्लैब बनाना देश के सभी जिलों में अधिकारियों एवं व्यापारियों की एक संयुक्त समिति का गठन, फूड सेफ्टी स्टैण्डर्ड एक्ट को देश की जमीनी हकीकत से जोड़ना आदि विषय इस वर्ष प्रमुखता से उठाये जाएंगे और उन पर निर्णय कराया जाएगा।
श्री पारवानी ने कहा की इस वर्ष के दौरान देश में अधिक से अधिक महिलाओं को उद्यमी बनाना और जो महिलाएं पहले से ही उद्यमी हैं, उनको अपने व्यापार में वृद्धि करने के लिए हर सहयता को उपलब्ध कराना कैट की प्राथमिकता में है । महिलाएं बहुत अच्छी प्रबंधक हैं और उन्होंने अतीत में कई बार बढ़ती हुई दुनिया में अपनी योग्यता साबित की है। हमारा देश प्रतिभावान महिला उद्यमियों से भरा है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने की जरूरत है । इसलिए कैट ने महिला उद्यमी के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला बनाई है जिसमें ष्महिला दिवस परष् नारी तू सम्पूर्णा है ष्मातृ दिवस परष् ष्माँ तेरे आँचल की छायाष् महिला उद्यमी-राष्ट्र शक्ति, जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे और देश भर में महिला उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा। वही दूसरी ओर देश भर में अपनी शक्ति से बड़ा व्यापार खड़ा करने वाले व्यापारियों को ष्जीरो से हीरो सम्मानष् विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले व्यापारियों को ष्भामाशाह सम्मानष् विभिन्न राज्यों में सबसे अधिक टैक्स देने वाले व्यापारियों को ष्अर्थव्यवस्था प्रहरीष् सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों को करने वाले व्यापारियों को ष्समाज नायकष् सम्मान जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
कैट इस वर्ष इसके साथ ही व्यापारियों को पेंशन पेंशन योजना को अधिक तर्कसंगत बनाना, व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों के लिए रियायती दर पर बीमा योजना, सरकार की मुद्रा योजना को देश के कोने कोने तक पहुंचा कर आसानी से व्यापारियों को मुद्रा ऋण मिलना,व्यापारियों को बैंकों से कम दर पर आसानी से वित्तीय सहायता का मिलना आदि विषय प्रमुखता से लिए जाएंगे। दिल्ली में व्यापारियों को सीलिंग से बचाने के लिए एक एमनेस्टी स्कीम को लागू करना, मास्टर प्लान 2041 में दिल्ली एवं एनसीआर में मार्केटों में व्यापक सुविधाएँ उपलब्ध कराना, दिल्ली के व्यापार में वृद्धि के लिए विशेष कदम उठाये जाने पर जोर देना, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली सरकार, एनडीएमसी , डीडीए एवं अन्य निकायों से सम्बंधित व्यापारियों को समस्याओं को हल करना प्रमुख रूप से शामिल है। (the states. news)