प्रदेश के लिए अपूर्णीय छति – CAIT
रायपुर (#mediasaheb.com) कन्फेडरेशन ऑफ आॅल
इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के प्रदेश् ा
अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र
दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने
बताया कि कांग्रेस के दिग्गज नेता श्री मोतीलाल वोरा का सोमवार को निधन हो गया।
दिल्ली के फोर्टिंस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। पत्रकार से मुख्यमंत्री
और राष्ट्रीय कांग्रेस में कोषाध्यक्ष तक का सफर तय किया, वे दो बार अविभाजित
मध्यप्रदेश् ा के मुख्यमंत्री रहे।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने स्व. श्री
मोतीलाल वोरा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश् ा में श्री
पारवानी ने कहा कि स्व. श्री मोतीलाल वोरा का जाना प्रदेश् ा के लिए अपूर्णीय छति
है, कैट सी.जी. चैप्टर ने स्व. श्री मोतीलाल वोरा को भावभीनी
श्रद्वांजली दी।(the states. news)