ऑटोमोबाइल पेवेलियन में तीन नए माडलों की हुई लांचिंग, नेहा चौहान के सुरों से मिलाया सुर, बॉलीवुड डांस ग्रुप के साथ थिरके, रविवार को सुबह 11 से रात्रि 11 बजे तक एक्सपो का समय
रायपुर, (media saheb.com) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) छत्तीसगढ़ चेप्टर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय नेशनल ट्रेड एक्सपो 2019 में शनिवार को काफी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। चूंकि उद्घाटन दिवस पर शहीद जवानों की स्मृति में औपाचारिक शुरूआत ही हो पायी थी और बारिश भी हो गई थी इसलिए शनिवार को जैसे ही मौसम खुला लोगों ने एक्सपो का भरपूर आनंद लिया। उनकी ही मांग पर रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण एक्सपो का समय सुबह 11 से रात्रि 11 बजे तक रखा गया है। ऑटोमोबाइल पेवेलियन में तीन नए माडलों की लांचिंग भी हुई। सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आयडल फेम नेहा चौहान के गानों व बॉलीवुड फेमस डांस ग्रुप के लाजवाब पेशकश का विजिटर्स ने लुफ्त उठाया। फैशन शो में भी रैम्प पर माडलों ने अपने जलवे बिखेरे।
मुख्य अतिथि के तौर पर कृषि व जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, विशेष अतिथि के रुप में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया, गिरिश दुबे, अध्यक्ष शहर कांग्रेस व अजीत कुकरेजा पार्षद उपस्थित थे। आयोजन समिति की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, प्रवक्ता राजकुमार राठी, कैलाश खेमानी ने अतिथियों का स्वागत किया।
इससे पूर्व कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि कैट कारोबारियों की एक प्रमुख राष्ट्रीय संगठन हैं जिसका हर प्रदेश में गांव-कस्बे तक सदस्य हैं। कारोबारियों से जुड़ी समस्याओं को शासन स्तर पर प्रमुख रूप से उठाते रहे हैं। राष्ट्रीय व्यापारिक मुद्दों पर कैट ने कारोबारियों को संगठित किया है। कैट का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था और राष्ट्र की मुख्य धारा में भारतीय व्यापारियों का गौरव बढ़ाना और देश में खुदरा व्यापार के मौजूदा स्वरूप को उन्नत व आधुनिक बनाना और व्यापारियों के कौशल विकास के साथ-साथ देश में व्यापार के अनुकूल वातावरण तैयार करना। जनहित व सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में भी कैट की बड़ी सहभागिता रही है। विगत दिनों कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोधस्वरूप 18 फरवरी को पूरे देश भर में व्यापार बंद रखने का आव्हान कैट की ओर से किया गया है जिसे सभी का समर्थन मिल रहा है।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में भी बड़ी राशि सहायतार्थ दी जा रही है। छत्तीसगढ़ इकाई ने भी कल ही एक लाख की राशि मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दी है। छत्तीसगढ़ चेप्टर द्वारा पांच दिवसीय नेशनल ट्रेड एक्सपो का आयोजन पहली बार किया गया है जिसमें विभिन्न ट्रेड के 322 स्टाल शामिल हैं। एक्सपो को लेकर भारी उत्साह का माहौल है।
लॉचिंग कार्यक्रम-
ऑटोमोबाइल पेवेलियन में शनिवार को तीन नए माडल फोर्ड एंडेवर, महिन्द्रा एसयूवी 300, एवन इलेक्ट्रिक बाइक की लांचिंग की गई। इन नए माडलों की लॉचिंग एक्सपो में ही करने विशेष रूप से स्थानीय डीलर तैयार थे और लोगों में भी इन्हे लेकर खासा उत्साह दिखा। प्लाइवुड-सनमाइका सेक्टर में डॉलबी माइका की भी आज लांचिंग हुई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम व फैशन शो-
इंडियन आइडिल फेम नेहा चौहान के सुरमयी गानों की प्रस्तुति लाजवाब रही वहीं बॉलीवुड फेमस डांस ग्रुप संग युवा थिरकते रहे।
फैशन शो भी काफी आकर्षक रहा जब रैम्प पर एक से बढ़कर एक फैशन के तराने देखने को मिले। कल 17 फरवरी को स्वराग इनडो वेस्टर्न फ्यूजन बैंड फ्रेम जयपुर अपना कार्यक्रम पेश करेंगे।