रायपुर, (media saheb.com) कन्फेडरेशन ऑफ
ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,
अमर गिदवानी,
प्रदेश
अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन,
कोषाध्यक्ष
अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि म.प्र. पुलिस ने एमेजॉन
ई-पोर्टल के माध्यम से गांजे की आपूर्ति के जिस रैकेट का भंडाफोड़ किया है, उसी मामले में म.प्र. सरकार ने कन्फेडरेशन
ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की मांग के अनुरूप एक एसआईटी का गठन किया है, जिसका कैट ने स्वागत करते हुए इसे
म.प्र. सरकार का एक ईमानदार कदम बताया और कहा कि इससे ये पता चलता है कि
सरकार इस मामले की गहराई से जांच करेगी।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी और प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र
दोशी ने इस व्यवहारिक कदम के लिए म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और
म.प्र. के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि इस
पूरे मामले में सबसे अच्छा कदम, मनोज कुमार सिंह को एसआईटी का प्रभारी बनाना है जो एसपी भिंड
थे, जिनके नेतृत्व में मारिजुआना रैकेट का पता चला था और जांच के
दौरान अचानक उनको भिंड से भोपाल स्थानांतरित कर दिया गया था।
श्री पारवानी और श्री दोशी ने डॉ. नरोत्तम मिश्रा से अमेज़ॅान के
अधिकारियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया, जिनको प्राथमिकी में आरोपी के रूप में
नामित किया गया है। यह इसलिए अधिक आवश्यक है क्योंकि इस मामले के अन्य आरोपी बहुत
पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। इसलिए अमेज़ॉन को लीवरेज क्यों दिया जाता है। डॉ मिश्रा
ने पहले स्पष्ट रूप से कहा था कि अमेज़ॅान के अधिकारी जांच में सहयोग नहीं कर
रहे हैं, जिसका अर्थ है कि अमेजॅान जाँच से बच रहा है पर हमारे देश का
कानून उन्हें किसी अपवाद की अनुमति नहीं देता है। इसलिए, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और
एक स्पष्ट संदेश दिया जाना चाहिए कि भारत कोई चलता फिरता देश नहीं है और कानून
कमजोर नहीं हैं, जैसा कि उन्होंने माना है और लिहाज़ा अमजोन को क़ानून के साथ
खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।(For English News
: thestates.news)
Thursday, October 10
Breaking News
- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन
- जिंदगी धूप, तुम घना छाया.. : जगजीत सिंह
- मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया
- भारत के महान रत्न, रतन टाटा
- राज्यपाल रमेन डेका ने डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी की पूजा-अर्चना की
- 179 महतारी सदन की मिली स्वीकृति, 25 सौ वर्गफुट में बनेगा महतारी सदन
- छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास व निवेश के प्रस्तावों पर केन्द्रीय मंत्री से चर्चा
- दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले राजकुमार
- लव एंड वॉर को बहुत खास फिल्म मानते हैं संजय लीला भंसाली
- जम्मू-कश्मीर के लोगों का आभार, हरियाणा में हार का करेंगे आकलन : मल्लिकार्जुन खरगे