रायपुर(#mediasaheb.com) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, ने बताया कि कैट का एक प्रतिनिधी मंडल रायगढ़ जिले में व्ययसाय संचालन के समय सीमा में परिवर्तन करने हेतु माननीय मंत्री श्री रविन्द्र चैबे जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा।
कैट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राम मंधान ने माननीय मंत्री जी को बताया कि कोरोना काल के विकट एवं विपरित परिस्थितियों में आपके द्वारा व्यापारी वर्ग के साथ साथ आम नागरिकों को राहत पहंुचाने के उद्देश्य से लाकडाउन एवं अनलाॅक के बाद की अवधि में सीमित समयाअवधि में व्यापार करने हेतु अनुमति प्रदान किए जाने पर हम आभार व्यक्त करते हैं। उन्होनें आगे कहा कि चालू सप्ताह से दीपावली सीजन एवं आगामी महीनें से वैवाहिक कार्यक्रमों का सीजन शुरू होने जा रहा है और यह निश्चित है कि बाजारों में लोगों की भीड़ खरीदी को लेकर बढ़ेगी। जिसको देखते हुए व्ययसाय संचालन के समय सीमा हो बढ़ा देना चाहिए। व्ययसाय के समय सीमा को बढ़ाने से दीपावली एवं वैवाहिक सीजन की खरीदी करने वाले लोगों का पर्याप्त समय मिल जाएगा। जिससे बाजार में लगने वाला अनावश्यक भीड़ कम होगा और करोना के रोकथाम में भी मद्द मिलेगी। समय सीमा बढ़ाने का फैसला व्यापार जगत के साथ साथ जन सामान्य के लिए भी मद्दगार होगा ।
श्री राम मंधान ने कहा कि कोरोना काल के विकट एवं विपरित परिस्थितियों में शासन द्वारा जारी सभी नियमों एवं दिशा निर्देशों का पूरा पालन करते हुए, व्यापारीयों ने आम नागरिकों को राहत पहंुचाने के उद्देश्य से सीमित समयाअवधि में व्यापार किया। और आगामी दिनों में भी कोरोना रोकथाम हेतु जो भी निर्णय लियाा जावेगा उसका पूरा पालन व्यापारी वर्ग द्वारा किया जावेगा, साथ ही करोना महामारी रोकथाम रोकने हेतु जो भी जनजागरण अभ्ंिायान शासन-प्रशासन द्वारा चलाया जायेगा उसमें व्यापारी वर्ग शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगा। माननीय मंत्री जी ने ज्ञापन का ध्यानपूर्वक अध्ययन किया और प्रतिनिधी मंड़ल को सकारात्मक आश्वासन दिया।