नई दिल्ली, (media saheb.com ) मोदी सरकार ने चुनावी मैदान में उतरने से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की मौजूदा दर 9 प्रतिशत में तीन प्रतिशत की और वृद्धि की गई है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि यह बढ़ोत्तरी एक जनवरी,2019 से लागू होगी और मौजूदा कर्मचारियों के अलावा पेंशन भोगी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। (हि.स.)
केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि
