इस्तानबुल,( mediasaheb.com) तुर्की में यहां आयोजित ‘हार्ट ऑफ एशिया’ (#Heart of asia )सम्मेलन में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को राज्य मंत्री वीके सिंह के भाषण का बहिष्कार किया। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
बैठक का उदघाटन तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप अर्दोआन और उनके अफगानी समकक्ष अशरफ गनी ने किया। इस मौके पर अर्दोआन ने संकट की इस घड़ी में अफगानिस्तान में निवेश बढ़ाने पर जोर दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य मंत्री वीके सिंह ने को जब बोलना शुरू किया और अफगानिस्तान में शंति प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने की बात कही, तो कुरैशी वहां चले गए। दरअसल,पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के विरोध में सिंह के भाषण का बहिष्कार किया।
इससे पहले सितम्बर महीने में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के इतर दक्षेस के मंत्रियों की बैठक में कुरैशी ने विदेश मंत्री एस.जयशंकर के भाषण का बहिष्कार किया था। उस समय उन्होंने उच्चस्तरीय नौटंकी की थी। वह तब तक बैठक में शामिल नहीं हुए, जब तक जयशंकर भाषण देते रहे। वह बैठक शुरू होने के आधे घंटे बाद वहां आए थे।
विदित हो कि तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य अफगानिस्तान में क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाना है। बहरहाल इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता तुर्की के पास है जिसे वह बाकू में होने वाले सातवें मंत्री स्तरीय सम्मेलन ( #Seventh ministerial conference ) में तजकिस्तान को सौंप देगा। तुर्की साल 2017 से इस सम्मेलन का सह-अध्यक्ष है। (हि.स.)।