नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । कांग्रेस ने असम और छत्तीसगढ़ में होने वाले उपचुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इसमें असम से चार और छत्तीसगढ़ से एक नाम शामिल है।
कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनयिक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इनके नामों पर मुहर लगाई है। कांग्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी ने असम की रतनबारी-एससी सीट से केशव प्रसाद रजक, जानिया से शमसुल होके, रंगपारा से कार्तिक कुर्मी, सोनारी से सुशील सूरी और छत्तीसगढ़ की चित्रकुट (एसटी) से राजमन बेंज़म को अपना उम्मीदवार बनाया है। (हि.स.)