नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को कहा है कि जम्मू कश्मीर के हालात बेहद नाजुक हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में सरकार द्वारा पांच अगस्त को लिए गए फैसले के बाद भय का माहौल है और इसके चलते जम्मू में व्यापार ठप पड़ा है।कांग्रेस नेता हाल ही में जम्मू कश्मीर का दौरा करके लौटे हैं। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता कर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार के राज्य को केन्द्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद से वहां भय का माहौल बना हुआ है। केन्द्र सरकार स्थानीय प्रशासन पर दवाब बनाए हुए है।आजाद ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि राज्य में मुफ्त खाना मिले, इंटरनेट सेवा निर्बाध रूप से चालू हो, शिक्षण संस्थान खोले जाएं, राजनेताओं को कैद से आजाद करना चाहिए और बैंक लोन की दर कम करके एक-डेढ़ साल तक आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के विषय में जो कुछ भी बताया जा रहा है, वो भ्रम और धोखा है। न जम्मू खुश है, न कश्मीर और न ही किसी धर्म के लोग खुश हैं।
जम्मू कश्मीर का माहौल बहुत भयावह है। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद केंद्र का रवैया जम्मू कश्मीर के प्रति तानाशाही हो गया है। लोग खौफ के माहौल में जी रहे हैं।आजाद ने कहा कि जम्मू, साम्बा, कठुआ के सीमावर्ती और पुंछ राजौरी के पाक अधिकृत कश्मीर वाले इलाकों के लोगों ने बताया कि पांच अगस्त बाद फायरिंग बढ़ गई है। इससे किसानों में डर का माहौल है। यह उनकी फसल कटाने का समय है। उन्होंने कहा कि जम्मू में स्थितियां सामान्य होने की बात कही जा रही है लेकिन ऐसा नहीं है। जम्मू के उत्पादन की खपत का केंद्र कश्मीर है और जब वहां स्थितियां खराब है तो इसका असर निश्चित ही जम्मू के व्यापार पर पड़ रहा है। इससे वहां की अर्थव्यवस्था ठप हो गई है। (हि.स.)