जिनेवा, (mediasaheb.com) । अजमेर शरीफ के चिश्ती फाउंडेशन ( Chishti Foundation ) के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को समाप्त करने का समर्थन किया। चिश्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। इस पर किंतु-परंतु का कोई सवाल ही नहीं उठता है।
यूनिवर्सिटी ऑफ जिनेवा ( University of Geneva) में आयोजित एक कार्यक्रम में चिश्ती ने कहा कि कश्मीरियों को सरकार के इस कदम का समर्थन करना चाहिए और इसका लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के कश्मीरियों के उत्पीड़न के आरोप झूठे हैं। पाकिस्तान लगातार झूठे आरोपों को ऊछाल कर भारत की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है पर वह खुद ही इस शिकार बन रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का अपना अलग सुर है। उसे भारत के 18 करोड़ मुसलमानों का खुशहाल जीवन दिखाई नहीं देता।