नैक द्वारा मान्यता प्राप्त कलिंगा विश्वविद्यालय भारत की
एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में शीर्ष विश्वविद्यालय 150-ंउचय200
के रैंक बैंड में -रु39याामिल है। कलिंगा विश्वविद्यालय
उत्कृ-ुनवजयटता, नवीनतम -रु39याोध एवं छात्रों के व्यक्तित्व के विकास
के लिए प्रतिबद्ध है। वाणिज्य एवं प्रबधन संकाय ने हाल ही में
आॅनलाइन प्रतिभा प्रदर्शन जैसेः-ंउचय सोलो सिंगिंग, ग्रुप
सिंगिंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, विज्ञापन बनाना, कविता, लघु
कहानी, इंस्ट्रूमेंट बजाना, ड्राॅइंग, पेंटिंग, मेहंदी
आदि विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की। इस आयोजन का मुख्य
उद्देश्य यह था कि छात्र एवं छात्राएं अपने -रु39याौक पर अपनी प्रतिभा
का प्रदर्शन कर सकें तथा अपनी प्रतिभा के माध्यम से उन्नति के
पथ पर निरंतर आगे ब-सजये़।
विश्वविद्यालय सभी छात्रों के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करता है
जिसमें छात्र-ंउचयछात्राओं को अपने हूनर एवं प्रतिभा को
प्रदर्शित करने का समान मौका मिल सके। इस आयोजन में
वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग
लिये और इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपने प्रतिभा को प्रदर्शित
किये।
उद्घाटन सत्र में वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के डीन डाॅ.
मोनिका सेठी -रु39यार्मा ने छात्रों के साथ भाग लिया। सहायक
प्रोफेसर श्रीमती जी. दिव्या ने इस कार्यक्रम में भाग लेने
वाले विभिन्न समूहों को टैलेंट -रु39याोकेस प्रतियोगिता के
घटकों के बारे में बताया।
कार्यक्रम की समन्वयक वाणिज्य और प्रबंधन संकाय के श्रीमती जी.
दिव्या सहायक प्रोफेसर और श्रीमती प्रतीक्षा चीलमवार सहायक
प्रोफेसर थी। समापन सत्र के दौरान परिणाम घो-िुनवजयात किया
जिसमें प्रथम श्रेणी में बीबीए तृतीय सेमेस्टर का निशांत कश्यप
द्वितीय श्रेणी में बीबीए प्रथम सेमेस्टर का वैभव परमार और
तृतीय श्रेणी में बीबीए तृतीय सेमेस्टर की प्राची साहू विजेता
रही।