नई दिल्ली, (mediasaheb.com) इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण की सबसे फिसड्डी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शुक्रवार रात अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मजबूत कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। यह मैच विराट कोहली के नेतृत्व वाली बेंगलुरु के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योकि बेंगलुरु ने अब तक आईपीएल के इस सत्र में चार मैच खेले हैं और चारों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और अब एक हार उसे प्रतियोगिता से बाहर कर सकती है।
बेंगलुरु के लिए चिंता की सबसे बड़ी बात यह है कि न ही उसके बल्लेबाज चल रहे हैं न ही गेंदबाज। साथ ही दोनों विभागों में तालमेल की कमी भी देखने को मिल रही है। कोहली और अब्राहम डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के रहते भी वह अपने खाते में जीत नहीं डाल पाई है। पिछले मैच में पार्थिव पटेल ने जरूर अर्धशतक जमाया था लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला था।
मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्कस स्टोइनिस ज्यादा सफल नहीं रहे थे। यह सभी खेल के सबसे छोटे प्रारूप के अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन बेंगलुरु की जर्सी में अभी तक अपना वो रुतबा नहीं दिखा सके जिसके लिए वह जाने जाते हैं। गेंदबाजी में पिछले मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन कोई और गेंदबाज काम नहीं आया था। नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज के पास अनुभव की कमी साफ देखने को मिल रही है।
कोलकाता के स्टार खिलाड़ी फॉर्म में हैं। वह हालांकि अपने पिछले मैच में हार झेलने के बाद इस मैच में आ रही है लेकिन वह हार काफी करीबी थी तो सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने उसे दी थी। कोलकाता के आंद्रे रसेल टीम का तुरुप का इक्का हैं जो बेंगलुरु के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द होंगे। वह बल्ले और गेंद दोनों से कोलकाता के लिए कमाल दिखाते आ रहे हैं। रसेल के अलावा कोलकाता के पास बल्लेबाजी में कोई बहुत बड़े नाम तो नहीं हैं लेकिन रॉबिन उथप्पा, कप्तान दिनेश कार्तिक, नितिश राणा के रूप में ऐसे बल्लेबाज जरूर हैं जो आईपीएल में अपने आप को साबित कर चुके हैं।
गेंदबाजी में उसके पास कुलदीप यादव, सुनील नारायन और पीयूष चावला की तिगड़ी है जो आईपीएल में कोलकाता के लिए काफी सफल रही है। तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो रसेल के अलावा युवा प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन अच्छा कर रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिश, मोईन अली, अक्षदीप नाथ, युजवेन्द्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।
कोलकाता नाईट राइडर्स : निखिल नायक, क्रिस लिन, राबिन उथप्पा, नीतिश राणा, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन और प्रसिद्ध कृष्णा।( हि.स. )