मैक्सिको सिटी, ( mediasaheb.com) | वेनेजुएला ( #_Venezuela ) के कराकस में ऑस्कर माचाडो जुलोआगा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ( #_International_Airport) के पास एक निजी 100 किंग हवाई जेट दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण नौ लोगों की मौत हो गयी। वेनेजुएला के अभियोजक जनरल ने शुक्रवार को इसकी सूचना दी। तारेक विलियम साब ने कहा, “दुर्भाग्य से नौ वेनेजुएला नागरिकों की मौत हुई है। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।” उन्होंने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि दुर्घटना किन कारणों की वजह से हुई। हालांकि विशेषज्ञ कुछ घंटों में इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।
स्थानीय मीडिया के अनुसार यह हवाई जहाज व्यापारिक लोगों को लेकर राष्ट्रीय खनन निवेश को लेकर होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए वेनेजुएला के दक्षिणपूर्वा राज्य बोलीवर से उड़ान भरी थी।( वार्ता )
Previous ArticleIraq में अक्टूबर से अब तक 485 प्रदर्शनकारियों की मौत
Next Article दिशा पाटनी ‘बागी 3’ में स्पेशल डांस नंबर करेंगी