नई दिल्ली, (mediasaheb.com) ।पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया मामले पर भारतीय जनता पार्टी ( BJP) के सांसद एवं पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान का यह असली चेहरा है और यह शर्म की बात है कि एक खिलाड़ी जो इतने मैचों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुका है, का धर्म के नाम पर शोषण किया गया।
गंभीर की यह टिप्पणी पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar )द्वारा पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम में कनेरिया के साथ किए गए व्यवहार को लेकर एक खुलासे के बाद आई है।
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों ने कनेरिया के साथ खाना खाने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह हिंदू था।
गंभीर ने कहा कि यह पाकिस्तान का वास्तविक चेहरा है। हमारे पास हमारे कप्तान के रूप में मोहम्मद अजहरुद्दीन थे और उन्होंने 80-90 टेस्ट मैचों में हमारी कप्तानी की। यह पाकिस्तान की वास्तविकता को दर्शाता है, उनके पास एक प्रधानमंत्री के रूप में एक खिलाड़ी (इमरान खान) है।”
पूर्व क्रिकेटर गंभीर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनके देश में लोगों को इससे गुजरना पड़ता है। कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 मैच खेले और यह शर्मनाक है।
अख्तर द्वारा किए गए रहस्योद्घाटन के बाद, कनेरिया ने जल्द ही एक बयान जारी कर पाकिस्तान के प्रधान मंत्री से वर्तमान परिदृश्य में मदद करने का आग्रह किया है।
कनेरिया ने कहा ,”मेरा जीवन अच्छी स्थिति में नहीं है और मैंने अपने मुद्दों को हल करने के लिए पाकिस्तान और दुनिया भर के कई व्यक्तियों से संपर्क किया। फिर भी, मुझे कोई मदद नहीं मिली है। हालांकि पाकिस्तान के कई अन्य क्रिकेटरों के मुद्दों को सुलझा लिया गया है। मैंने पाकिस्तान के लिए हरसंभव मदद की है और एक क्रिकेटर के रूप में मुझे इस पर बहुत गर्व है।”
उन्होंने कहा कि गंदगी को दूर करने के लिए मुझे पाकिस्तान के सभी दिग्गज खिलाड़ियों से समर्थन चाहिए, जिसमें प्रधानमंत्री इमरान खान, पाकिस्तान और अन्य देशों के क्रिकेट प्रशासक शामिल हैं। कृपया आगे आएं और मेरी मदद करें।
बता दें कि 39 वर्षीय कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट खेले और अनिल दलपत के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में शामिल होने वाले दूसरे हिंदू हैं। (हि.स.)