नई दिल्ली, (mediasaheb.com) भारतीय हॉकी पुरुष टीम नवनियुक्त कोच ग्राहम रीड के नेतृत्व में रविवार देर रात बेंगलुरू से ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रवाना हो गई। इंडियन टीम की कमान मिडफील्डर मनप्रीत सिंह के हाथों में है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैच,ऑस्ट्रेलिया नेशनल टीम के खिलाफ दो मैच और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच खेलेगी। भारतीय टीम 8 मई को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले मैच खेलेगी। दौरे को लेकर भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि इस दौरे पर भारतीय टीम कोच रीड के स्टाइल और उनके कार्य प्रणाली को समझने का अच्छा मौका मिलेगा।
टीम रवानगी से पहले कोच रीड ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जा रही इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। इस दौरे के जरिए भारतीय टीम को उड़ीसा में होने वाले एफआईएच पुरुष सीरीज फाइनल की तैयारियों का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि एफआईएच पुरुष सीरीज फाइनल को जीतकर भारतीय टीम अक्टूबर में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर में स्थान पक्का करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया जैसी विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ खेलने से हमें एफआईएच पुरुष सीरीज फाइनल्स की तैयारियों में काफी मदद मिलेगी। (हि.स.)