नयी दिल्ली (mediasaheb.com)
सरकार ने
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की डॉक्टर उमा कुमार को मीडिया के जरिये
अर्थराइटिस रोग के बारे में जनता में जागरूकता फैलाने के लिए दो लाख रुपये का
राष्ट्रीय पुरस्कार देने का फैसला किया है।
एम्स में रियूमेटॉलजी विभाग की अध्यक्ष एवं विश्व स्वास्थ्य
संगठन की फेलो रही प्रोफेसर उमा कुमार को यह पुरस्कार 28 फरवरी को विज्ञान भवन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर
दिया जाएगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने डॉक्टर कुमार को पत्र लिखकर
बताया है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से इस रोग के बारे में लोगों को बताने
ओर उन्हें जागरूक बनाने के लिए उनका चयन किया गया है। पुरस्कार में दो लाख रुपये
के अलावा प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न शामिल है।
डॉ. कुमार पिछले कुछ वर्षों से इस रोग की रोकथाम के लिए लेह
लद्दाख और करगिल में भी शिविर लगाती रही हैं और दिल्ली के स्कूलों में भी जाकर
बच्चों को जागरूक करती रही हैं। उन्होंने वंचित समुदायों और गरीब स्त्रियों को भी
जागरूक बनाया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सुदूर गाँव मे भी अपने
शिविर लगाती रही हैं। उन्हें अटल स्वास्थ्य भूषण सम्मान के अलावा कई राष्ट्रीय एवं
अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी मिले हैं।(वार्ता)