प्रयागराज, (media saheb) कुम्भ नगरी में मौनी अमावस्या के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की भीड़ शनिवार से ही जुटनी शुरू हो गई है। कुम्भ क्षेत्र में बने 41 घाटों पर एक करोड़ से अधिक स्नानार्थियों ने शनिवार को संगम में डुबकी लगाई।
मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने बताया कि मौनी अमावस्या पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है। मेले में पुलिस प्रशासन व अधिकारी-कर्मचारी श्रद्धालुओं की पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। सभी श्रद्धालु बडे़ ही सहजता से मेले में स्नान, ध्यान, पूजन आदि करते हुए मेले का आनन्द ले रहे हैं। मेलाधिकारी ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं को स्नान घाटों तक पहुंचाने एवं उनके गन्तव्य तक जाने के लिए पुलिस, होमगार्ड के जवान, वालंटियर्स व अधिकारी-कर्मचारी पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।
मेले में बिछड़े श्रद्वालुओं को उनके परिजनों से मिलाने के लिए भी उचित व्यवस्था की जा रही है। (हि.स.)।