नई दिल्ली, (media
saheb.com) सरकार ने आज कहा कि ऐसे संकेत अब स्पष्ट दिखने लगे हैं कि देश की अर्थव्यवस्था अपेक्षा से अधिक तेजी से पटरी पर वापस आ रही है और भारत कोविड-19 (#Corona_virus ) महामारी को परास्त करके विश्व की सबसे तेज गति वाली अर्थव्यवस्था फिर से बनेगा।
सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले दिनों ऐसे कई संकेत उभर कर आये हैं जिनसे पता चलता है कि देश की अर्थव्यवस्था अपेक्षा से अधिक तेज गति से वापस पटरी पर लौट रही है। पहली छमाही के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े पिछले साल की इसी अवधि की जीडीपी की तुलना में 1.05 लाख करोड़ रुपए अधिक है। उन्होंने कहा कि बिजली की मांग में देश में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है। ऐसा तब हुआ है जब देश में इस साल अच्छी बारिश के कारण किसानों को बिजली की अपेक्षाकृत जरूरत कम पड़ी। इसी प्रकार से कोविड के कारण देश में यात्री गाड़ियों के परिचालन बंद होने के कारण रेलवे में भी बिजली की खपत में कमी आयी है।
श्री जावडेकर ने कहा कि इसका मतलब है कि देश के विनिर्माण सेक्टर में पूरी तरह से सामान्य उत्पादन बहाल हो गया है और कईं क्षेत्रों में बढ़ा भी है। उन्होंने यह भी कहा कि इनपुट और क्रय संबंधी आंकड़े भी इसी की तस्दीक करते हैं। निर्यात एवं निवेश में भी बढ़ोतरी हुई है। कंपनियों के लाभ एवं टर्नओवर में भी इजाफा हुआ है।
उन्होंने कहा कि इससे भरोसा मजबूत हुआ है कि देश की अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी को परास्त करके फिर से विश्व की सबसे तेज गति वाली अर्थव्यवस्था बनेगी।(वार्ता) (the states. news)
Previous Articleअर्नब को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में किया गिरफ्तार
Next Article देश में कोरोना के 46253 नये मामले सामने आये