नई दिल्ली, (mediasaheb.com)। भारत ने अपने नागरिकों को परामर्श जारी कर कहा है कि वह इराक में अमेरिका और ईरानी टकराव के चलते उपजी स्थिति को देखते हुए वहां की यात्रा न करें। इसके अलावा वहां रह रहे भारतीयों को कहीं आने –जाने से बचने और आवश्यकता पड़ने पर भारतीय दूतावास से संबंध करने की सलाह जारी की है।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है कि इराक में उपजे हालात को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वह वहां की गैर-जरूरी यात्रा न करें जबतक कि कोई अन्य जानकारी नहीं दी जाती।
इसमें कहा गया है कि बगदाद स्थित भारतीय दूतावास और इरबिल स्थित वाणिज्य दूतावास पहले की ही तरह सामान्य ढंग से काम कर रहा है ताकि वहां रह रहे नागरिकों को सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा सकें। मंत्रालय ने इराक में रह रहे भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यकता पड़ने पर दूतावास से संपर्क करने की सलाह दी है। (हि.स.)