इस्लामाबाद, (mediasaheb.com)। पीएमएल-एन नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने प्रधानमंत्री इमरान खान की निंदा की और उनके इस्तीफे की मांग की। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
मरियम ने मंडी बहाउद्दीन में एक सभा मे रविवार को कहा कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान को पाकिस्तान पर शासन करने का कोई वैधानिक अधिकार नहीं है। समाचार पत्र डॉन के मुताबिक उन्होंने इमरान को संबोधित करते हुए नारा लगाया, “अपना इस्तीफा दो, घर वापस जाओ।‘ उन्होंने अपने साथ लोगों को भी यही नारे लगाने को कहा।
पीएमएल-एन नेता ने यह भी कहा कि शनिवार को दबाव में उनके 69 वर्षीय पिता को दोषी ठहराए जाने की जज की स्वीकारोक्ति वाले वीडियो जारी होने के बाद उन्हें जेल में रखना अपराध है। हालांकि जज अरशद मलिक ने इस दावे को रविवार को खारिज कर दिया था। ( हि.स.)