नई दिल्ली, (media saheb.com ) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलवामा हमले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के राष्ट्र के नाम संदेश में भारत से सुबूत मांगने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। इमरान खान पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना आतंकवादी अजहर मसूद पाकिस्तान के बहावलपुर में ही बैठा है। कैप्टन ने कहा, “जैश सरगना ने आईएसआई की मदद से पुलवामा हमले की साजिश रची। उसे पकड़कर दिखाओ। यदि आप ऐसा नहीं कर सकते तो हमें बताइए, हम आपके लिए यह कर देंगे।
” उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा, “मुंबई में हुए 26/11 हमले के सबूतों का क्या हुआ? सबूत तो उस समय भी दिए गए थे।” इसके बाद ट्विटर पर तमाम यूजर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ की है। किसी ने कहा, “क्या शख्स हैं कैप्टन। जियो सरदार जी!आप भारत का गर्व हैं। किसी ने कहा कि काश सिद्धू को भी आपकी तरह समझ आ जाए।” गौरतलब है कि इमरान खान ने मंगलवार को अपने संबोधन में कहा कि भारत द्वारा बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत सैन्य कार्रवाई करेगा तो पाकिस्तान भी जवाबी हमला करेगा।(हि.स.)