तेलअवीव, ( mediasaheb.com) । देश में एक साल में तीसरी बार आम चुनाव से पहले इजरायल की लिकुड पार्टी में कराए गए प्राइमरी चुनाव में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि पार्टी उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी।
विदित हो कि विगत 14 साल से वह पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं और देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता हैं। प्राइमरी के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि वह नेतृत्व की लड़ाई जीत जाएंगे, लेकिन परिणाम एक तरह से एकतरफा उनके पक्ष में रहा हे। नेतन्याहू को 72.5 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी गिडियोन सार को 27.5 प्रतिशत वोट मिले हैं। लिकुड पार्टी के करीब 57 हजार कार्यकर्ताओं ने प्राइमरी में मतदान किया था।
नेतन्याहू ने विश्वास जताने के लिए ट्वीट कर लिकुड पार्टी के नेताओं को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि भगवान और आप लोगों की मदद से वह आम चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करेंगे। वह शुक्रवार रात पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सन 1948 के बाद से लेबर पार्टी में 17 बार नेतृत्व परिवर्तन हुआ है, जबकि लिकुड पार्टी में सिर्फ चार बार नेतृत्व बदला गया है।
दरअसल, भ्रष्टाचार के तीन मामलों में पिछले महीने अटर्नी जनरल ने नेतन्याहू के खिलाफ आरोप तय किया था। इसके बाद ही गिडियोन सार ने उनके नेतृत्व को चुनौती दी थी। (हि.स.)