इंडियन वेल्स, (mediasaheb.com) कनाडा के स्टार टेनिस खिलाड़ी मिलोस राओनिक ने इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। राओनिक ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सर्बिया के मिओमिर केसमानोविक को शिकस्त दी।
सेमीफाइनल में राओनिक का सामना आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से होगा। राओनिक ने एक घंटे और 12 मिनट तक चले मुकाबले में 19 वर्षीय मिओमिर को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। इस मुकाबले में राओनिक ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 13 एस दागे और एक भी डबल फॉल्ट नहीं किया।
मैच के बाद राओनिक ने अपनी सर्विस के बार में कहा, “मैं भी सर्विस अच्छी नहीं मार पा रहा था और मैं समझता हूं कि इसमें सुधार किया जा सकता है।”(हि स)।