कैलीफोर्निया, (mediasaheb.com) जर्मनी की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक केर्बर इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। केर्बर ने सेमीफाइनल में स्विट्ज़रलैण्ड की बेलिंडा बेनसिच को शिकस्त दी। कर्बर ने बेनसिच को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से शिकस्त दी। इसके साथ उन्होंने बेनसिच के लगातार 12 मैचों से चले आर रहे विजय क्रम को भी तोड़ दिया। जीत के बाद केर्बर ने कहा कि बेलिंडा के खिलाफ खेलना हमेशा कठिन होता है। पिछले कुछ हफ्तों में उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है।
रविवार को खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में केर्बर का सामना कनाडा की बियांका एंड्रेस्कू से होगा। इससे पहले केर्बर ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अमेरिकी दिग्गज वीनस विलियम्स को शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह बनाई थी। केर्बर ने वीनस को सीधे सेटों में 7-6(3), 6-3 से हराया था। (हि.स.)।