शहीदों को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि
रायपुर(media saheb.com) भारतीय जनता पार्टी पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के शहीद जवानों को बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल में श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ धरना भी दिया गया।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पुलवामा की घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। हमने जाबाज जवानों को खोया है। उनका शहादत व्यर्थ न जाय अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस घटना की वैश्विक स्तर पर निंदा हो रही है। निश्चित ही आतंकवाद के खिलाफ हम कारगर लड़ाई की ओर हैं।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश पूजारी ने कहा कि इस दुख के पल में समूचा देश शहीद परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है। अब वो वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को करारा जवाब देकर आतंकवाद के खिलाफ हमारे लड़ाई को तेज करने की जरूरत है।
जिला उपाध्यक्ष बजरंग खंडेलवाल ने कहा कि आतंकवाद का केन्द्र बना पाकिस्तान अब दुनिया से अलग होता जा रहा है और यह बात साबित करता है कि पाकिस्तान आतंकिस्तान देश के रूप में होने लगा है। हमें एक जुटता के साथ पाकिस्तान को जवाब देने का समय आ गया है।
अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव एजाज मिर्जा बेग ने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता। मजहब के नाम पर कुछ तथाकथित लोग खौफ पैदा करके अपने मंशूबों को पूरा करने में लगे हुए हैं। और ऐसे लोगों का केन्द्र पाकिस्तान है जो अब पाक नहीं रहा। उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। इस दिशा में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मजबूती से कदम उठा रहे हैं।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने कहा कि आतंकवाद की इस घटना का हम एक स्वर में निंदा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे देशवासियों को पूरा विश्वास है।
महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शैलेन्द्री परगनिहा ने कहा कि आतंकवाद अपने अस्तित्व की अंतिम लड़ाई लड़ रहा है अब समय आ गया है कि एकजुटता के साथ आतंकवाद के खिलाफ एक ठोस लड़ाई लड़के आतंकवाद को खत्म किया जाये। धरना स्थल में कई वक्ताओं ने विचार रखे।
इस मौके पर दो मिटन का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत, प्रफूल्ल विश्वकर्मा, संदीप शर्मा, छगन मूदड़ा, अनुराग सिंहदेव, मनोज प्रजापति, अशोक पाण्डेय, डॉ. सलीम राज, श्याम सुंदर अग्रवाल, मोहन एंटी, खेमराज बैद, अकबर अली, राजेश पाण्डेय, राजीव चक्रवर्ती, किशोर महानंद, कमलेश शर्मा, अवतार बादल, हर्ष ठाकुर, खेम कुमार सेन, संजय ठाकुर, जुगल किशोर निर्मलकर, अजय साहू, राम भाऊ चौधरी, मनीषा चंद्राकर, अनिता महानंद, मकमूर इकबाल खान, शिव दुबे, विजय सिंघानिया, मुकेश शर्मा, सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।