–नाव में कम से कम 61 यात्री और चालक दल के 11 सदस्य सवार थे
अमरावती ,(mediasaheb.com)आंध्र प्रदेश ( andhra pradesh )के पूर्वी गोदावरी जिले के देवीपटनम मंडल में कुचालूरु के पास गोदावरी नदी में रविवार दोपहर यात्रियों से भरी एक नाव डूब गई। इस पर कम से कम 61 यात्री और 11 नाविक सवार थे। ताजा समाचार मिलने तक 11 शव बरामद हुए हैं। 24 यात्रियों को बचा लिया गया है जबकि बाकी लापता हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री क्रमश: जगनमोहन रेड्डी और केसीआर ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया। शाम तक नदी से 11 शव निकाले जा सके थे। शाम को नदी में पानी का बहाव तेज होने और अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया। राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। बताया गया है कि यह नाव गंडीपोचम्मा से पापीकोंडा जा रही थी। जिलाधिकारी कार्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को बताया कि लापता लोगों में तेलंगाना राज्य से 22 और आंध्र प्रदेश से 30 लोग हैंं। जिले के एसएसपी नईम असीम ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की कि अभी कम से कम 40 यात्री लापता हैं। नाव के मालिक वेंकटराम ने पत्रकारोंं को बताया कि सभी यात्रियों को लाइफ जैकेट दिये गये थे। हादसे में सुरक्षित बचकर बाहर निकले एक यात्री ने बताया कि घटना अपराह्न 1.30 बजे उस समय हुई, जब नाव के कर्मचारियों ने यात्रियोंं को भोजन के लिए आमंत्रित किया और भोजन की तैयारी में यात्रियों ने अपनी लाइफ जैकेट उतार दी थी। ताज़ा जानकारी मिलने तक 11 शव निकाले गये हैं और 24 को सुरक्षित बचा लिया गया है। मृतकों में नाव के चालक नुकराजू और तामराजू भी हैं।बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त नाव में वारंगल के 14 यात्री थे, जिसमें सिर्फ पांच को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका है। इसके अलावा हैदराबाद के अन्य 12 लोग भी अभी लापता हैंं। लापता लोगों में विशाखापट्नम, राजमुंद्री और नर्सपुराम के लोग भी हैं।
राज्य सरकार के मंत्री श्रीनिवास ने बताया कि एनडीआरएफ के 140 सदस्य लापता यात्रियों की तलाशी में जुटेे हैंं। इसके अलावा विशाखापट्नम से नौसेना की 30 सदस्यीय विशेष टीम तीन हेलीकाप्टर के साथ राहत कार्य में जुटी है। हेल्पलाइन नम्बरसरकार ने हादसे की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आधिकारिक रूप से दो कंट्रोल रूम स्थापित कियेे हैं। विशाखापट्नम में स्थापित कंट्रोल रूम का नम्बर 180042500002 और पश्चिम गोदावरी ज़िले में 1800-233-1077 है। एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चाघटना की सूूचना मिलते ही प्रशासन और एनडीआरएफ के दल राहत कार्यों में जुट गये। जिले के अधिकारियों ने विशेष हेलीकॉप्टर से इन्हें राजमुंद्री रवाना किया है। प्रदेश के मुख्य सचिव एलवी सुब्रह्मण्यम ने नाव दुर्घटना को लेकर जिला के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की है। राज्य सरकार ने भी इस घटना की गंभीरता को देखते हुए अपने तीन मंत्रियों को घटनास्थल पर भेज दिया है।
मृतक आश्रितों को दस लाख मुआवजा की घोषणा
मुख्यमंत्री वाईएस जगन रेड्डी ने प्रत्येक मृतक के परिवा
र को दस लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित के परिजनों की हरसंभव मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने सभी नाव सेवाओं को रद्द करने का भी आदेश दिया है। तेलंगाना सरकार देगी 5 लाख रु. की मददइस नाव दुर्घटना की चपेट में आए तेलंगाना राज्य के 12 लोग राम्पाचोदवरम अस्पताल में भर्ती में हैं। तेलंगाना सरकार ने इनके लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्यमंत्री अजय को राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी तथा दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को ले जाने के लिए काकीनाडा भेजा है।प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने जताया दुखप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गोदावरी नाव दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवदेना व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी और अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं।#andhrapradesh#amravati (हि.स.)।