नई दिल्ली, ( mediasaheb.com) । दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता की ओर से दायर मानहानि के मामले में ट्रायल कोर्ट( #Trial court) की ओर से जारी समन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। केजरीवाल इसके पहले भी दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं लेकिन बाद में उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी।
सात नवम्बर को राऊज एवेन्यू की सेशंस कोर्ट ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ( #Metropolitan_religiosity )के समन जारी करने के आदेश के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी थी। पिछले एक अगस्त को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप तय किया था। केजरीवाल ने इसी फैसले को पहले सेशंस कोर्ट में चुनौती दी थी।
ट्रायल कोर्ट में दायर याचिका में विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उनकी छवि धूमिल करने के लिए कहा कि केजरीवाल की हत्या की साज़िश मे विजेन्द्र गुप्ता शामिल हैं। विजेंद्र गुप्ता ने इस बयान पर माफी मांगने के लिए केजरीवाल और सिसोदिया को लीगल नोटिस भी भेजा था लेकिन नोटिस का जवाब ना मिलने पर विजेंद्र गुप्ता ने दोनों के खिलाफ मानहानि का मुक़दमा दायर किया।
पिछले 18 मई को केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था, “भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा क़सूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूं। पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है। भाजपा इसको ख़त्म करना चाहती है। लेकिन अंतिम साँस तक मैं देश के लिए काम करता रहूँगा।”
इसके बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “भाजपा सीएम की हत्या करवाना चाहती है। विजेंद्र गुप्ता के इस ट्वीट ने साबित कर दिया कि सीएम की डेली सिक्योरिटी की रिपोर्ट रोज़ाना भाजपा के पास पहुंच रही है और भाजपा इसके आधार पर सीएम की हत्या की साज़िश रच रही है। इस साज़िश में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हैं। इन दोनों के ट्वीट के बाद विजेंद्र गुप्ता ने दोनों को लीगल नोटिस भेजा था।” (हि.स.)