वाशिंगटन, (mediasaheb.com) अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे रोजगार की वजह से बेरोज़गारी दर गिरकर पिछले 49 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। यह जानकारी रविवार को मीउिया रिपोर्ट से मिली। अमेरिका के श्रम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में बेरोजगारी दर 3.8 फीसदी से गिरकर 3.6 फीसदी पहुंच गई है जो दिसंबर 1969 के बाद सबसे कम है। विदित हो कि पिछले अप्रैल महीने में अमेरिका में 2.63 लाख नई नौकरियां सृजित हुईं। लेकिन अर्थशास्त्रियों का मानाना है कि, पिछले डेढ़ साल में अधिकतर लोगों के श्रम बल को छोड़ने की वजह से बेरोजगारी दर में यह गिरावट दिख रही है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने अमेरिका में सबसे अधिक नौकरियां पेशेबर और व्यावसायिक सेवा क्षेत्र में लोगों को मिलीं। इस सेक्टर में 76 हजार लोगों को नौकरियां मिली हैं, जबकि विनिर्माण क्षेत्र में 33 हजार, हेल्थ केयर में 27 हजार, सामाजिक सहायता में 26 हजार और वित्तीय गतिविधियों के क्षेत्र में 12 हजार लोगों को रोजगार मिला।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में कामकाजी जनसंख्या में वृद्धि की दृष्टि से प्रतिवर्ष एक लाख नई नौकरियों की जरूरत है। लेकिन पिछले महीने अप्रैल में इसके ढाई गुने से अधिक रोजगार के मौके बने। इस बीच अर्थशास्त्रियों का कहना है कि श्रम विभाग के आंकड़ों से अर्थव्यवस्था की सेहत बेहतर दिखती है, लेकिन यह इतना भी बेहतर नहीं है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बदलाव कर सके।(हि.स.)।