तेलंगाना (हैदराबाद) (mediasaheb.com) अमेरिका के नॉर्थ करोलिना में मंगलवार को सड़क हादसे में हैदराबाद के बोंगुला साहित रेड्डी की मौत हो गई। वह सड़क पार कर रहा था।
माता-पिता ने केंद्र सरकार से अनुरोध
किया है कि बेटे शव के स्वदेश लाने में मदद की जाए।
रेड्डी के माता-पिता नल्लाकुंटा
इलाके की पद्मा कॉलोनी में रहते हैं। बोंगुला एमएस की पढ़ाई के लिए अमेरिका गया
था।
राज्यमंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, राज्य सरकार परिवार की पूरी मदद करेगी। शव को भारत लाने के लिए अमेरिकी दूतावास से बात की जाएगी।(हि.स.)।