अगले सप्ताह होगी वाशिंगटन में मंत्री स्तरीय वार्ता
वाशिंगटन, ( mediasaheb.com) । अगले सप्ताह वाशिंगटन में होने वाली दूसरी टू-प्लस-टू मंत्री स्तरीय वार्ता में अमेरिका भारत के साथ साझेदारी को और मजबूत करने के लिए कदम बढ़ाएगा।
अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने ‘काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस ( #Council on Foreign Relations )’ में अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका इस मंत्री स्तरीय वार्ता में भारत के साथ मजबूत होती साझेदारी को और आगे बढ़ाएगा, क्योंकि दोनों देशों की साझा रणनीतिक हित हैं। उन्होंने भविष्य में चीन और रूस को शीर्ष दो चुनौतियां बताया।
उन्होंने कहा कि पहले चीन और फिर रूस से निपटना अब हमारी शीर्ष प्राथमिकताएं हैं। ये दोनों देश अपने सशस्त्र बलों का तेजी से आधुनिकीकरण ( #Modernization ) कर रहे हैं और अंतरिक्ष एवं साइबर जगत में अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रहे हैं।एस्पर 18 दिसम्बर को पेंटागन में अपने भारतीय समकक्ष केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। उसके बाद दोनों विदेश विभाग के फोगी बॉटम मुख्यालय जाएंगे, जहां वे विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ भारत और अमेरिका की दूसरी 2+ 2 मंत्री स्तरीय वार्ता में शामिल होंगे। ( हि स ) #America #India