लॉस एंजेल्स, (mediasaheb.com) अमेरिकी विदेश विभाग ने ब्रूनई दारुसलाम के समलैंगिक यौन अपराधों में संलग्न पाए गए लोगों को पत्थरों से मार-मारकर मारे जाने के शरिया आदेश पर चिंता ज़ाहिर की है। विदेश विभाग ने जारी एक वक्तव्य में कहा है कि इस तरह की सज़ा दिया जाना अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार नियमों के ख़िलाफ़ है। अन्तर्राष्ट्रीय क़ानूनों के अंतर्गत एलजीबीटी सहित सभी मनुष्यों को मौलिक अधिकारों के साथ जीवन जीने का अधिकार है। वक्तव्य में ब्रूनेई सरकार के इस आदेश की निंदा की गई है। इसी तरह आस्ट्रियन चांसलर ने बयान जारी कर इस फ़रमान की निंदा की है। इस तरह के वक्तव्य जारी कर इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड ने भी ब्रूनेई सरकार की निंदा की है।
सीएनएन के अनुसार ब्रूनेई प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि सरकार किसी अन्तर्राष्ट्रीय दबाव में नहीं आएगी। यह सज़ा शरिया क़ानून के तहत दी जा रही है।(हि.स.)।