मुंबई, (mediasaheb.com) । फिल्मों के अलावा अमिताभ बच्चन अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। शहीदों के परिवार की मदद की बात हो या आपदा पीड़ितों के लिए दान की बात हो, अमिताभ का नाम अक्सर सामने आता है। महाराष्ट्र के कई जिलों में आई बाढ़ के बाद पीड़ितों की मदद के लिए लगातार लोग सामने आ रहे हैं। इस कड़ी में महानायक अमिताभ बच्चन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रूपये का आर्थिक सहयोग किया है । यह जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर राज्यवासियों को दी है। मुख्यमंत्री ने अमिताभ बच्चन को एक ट्वीट कर शुक्रिया कहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘ बाढ़ पीढ़ितों की मदद के लिए आगे आने के लिए और सीएम रिलीफ फण्ड को 51 लाख रुपये देने के लिए…. शुक्रिया अमिताभ बच्चन जी।’ आपका यह कदम कोल्हापुर, सांगली और सतारा जैसे बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए हमारे पुनर्वास के प्रयासों में मदद करने और योगदान करने के लिए बहुत से लोगों को प्रेरित भी करेगा।
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने इससे पहले असम के बाढ़ पीड़ितों के लिए 51 लाख रूपये दान किए थे। बिग बी की इस मदद के बाद राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ट्विटर पर उनका शुक्रिया अदा किया था। अमिताभ बच्चन की बात करें तो वे इन दिनों गुलाबो सिताबो फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वे अपने पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 11वां संस्करण लेकर दर्शकों के बीच हाजिर हुए हैं । महाराष्ट्र में आयी बाढ़ के कारण सांगली और कोल्हापुर प्रशासनिक मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले पांच जिले और सोलापुर, पुणे, सतारा खंड के कई जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। महाराष्ट्र में बाढ़ की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई परिवारों के घर गिर गए हैं । (हि.स.)