अफगानिस्तान, (mediasaheb.com) उत्तरी अफगानिस्तान में बगलान पुलिस मुख्यालय पर एक तालिबान आत्मघाती हमलावर और कुछ बंदूकधारियों ने रविवार को हमला कर दिया जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार एजेंसी टोलो न्यूज ने अधिकारियों और विद्रोहियों के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी ने सोमवार से शुरू होने वाले रमजान के पवित्र महीने के दौरान तालिबान को संघर्ष विराम की पेशकश की थी। इस पेशकश के दो दिन बाद यह हमला हुआ है। तालिबान लड़ाकों ने इस पेशकश को ठुकरा दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक,काबुल के उत्तर में लगभग 250 किलोमीटर दूर बगलान प्रांत के पुल-ए-ख़ुमरी जिले में पुलिस मुख्यालय में जबरदस्त विस्फोट हुआ जिससे आसमान में धुएं का गुबार फैल गया। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद के अनुसार, पुलिस परिसर में बंदूकधारियों के हमले के बाद विस्फोट किया गया। उसने एक ट्वीट कर कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने एक बम विस्फोट किया। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा, ‘‘हमले में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि ‘‘बाकी हमलावरों को अफगान बलों ने घेर लिया है।’’ बगलान प्रांत के स्वास्थ्य निदेशक मोहिबुल्लाह हबीब ने कहा कि हमले में कम से कम चार लोग मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए।(हि.स.)।
Previous Articleअमेरिकी: कोच को यौन शोषण के आरोप में 180 साल की जेल
Next Article अमेरिका में 49 वर्षों में बेरोजगारी निचले स्तर पर