काबुल, (mediasaheb.com) अफगानिस्तान के हेरात प्रांत के ओबा जिले में शनिवार सुबह सड़क किनारे हुए बम धमाके में एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही 14 लोग घायल हुए हैं।
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि यह किस प्रकार का धमाका था। तालिबान सहित किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक इस तरह की घटनाओं में अभी तक 1700 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है और 3430 लोग घायल हुए हैं। (हि.स.)।