नई दिल्ली/काबुल, (mediasaheb.com) अफगानिस्तान के फर्याब प्रांत में सुरक्षाबलों ने शनिवार को 15 तालिबानी आतंकियों को मार गिराया है। तीन घंटे चली इस मुठभेड़ में अफगान सेना के छह सुरक्षा कर्मियों की भी मौत हो गई।
अफगान अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। तालिबान ने अफगानिस्तान के फर्याब प्रांत के एक जिले पर कब्जा करने का प्रयास किया था जिसके बाद अफगान सेना की जवाबी कार्रवाई की। सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ ने मीडिया को बताया कि तालिबान लड़ाकों के एक दल ने शनिवार सुबह कैसर जिले पर कब्जा करने के लिए सुरक्षा जांच चौकियों पर पूर्वनियोजित हमला किया लेकिन उन्हें सेना की जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ा।’
उन्होंने बताया कि मौके पर 15 लड़ाकों के मारे जाने के बाद आतंकवादी पीछे हट गए। तीन घंटे चली मुठभेड़ में छह सुरक्षाकमियों की भी मौत हो गई। लगभग दर्जनभर आतंकवादी घायल हो गए हैं। तालिबान ने इस मुठभेड़ के सम्बन्ध में कोई बयान नहीं जारी किया है।(हि.स.)।